38 . ऑफिस में बैठने क़ी सही स्थिति :

फेंग शुई के नियम व्यक्ति को सफलता, समृद्धि एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अत: ऑफिस के केबिन में इस तरह कभी नहीं बैठना चाहिए कि केबिन के दरवाजे के पीछे खिड़की, रोशनदान आदि हो क्योंकि फेंग शुई के अनुसार इस प्रकार से बैठने से प्राय: छल, कपट एवं विश्वासघात होने का भय रहता है, इसलिए पीठ को सदैव ठोस दीवार की ओर करके ही बैठना चाहिए, जिससे दरवाजा सम्मुख हो। हो सके तो पीछे दीवार की तरफ कछुए की पीठ जैसा ढलानयुक्त पर्वत का चित्र, पोस्टर या पेंटिंग लगा दें, पर्वत का आकर नुकीला नहीं होना चाहिए। भूलकर भी पर्वत की तरफ मुख करके नहीं बैठना चाहिए अन्यथा सब कुछ नष्ट हो सकता है। कार्यालय बहुमंजिले भवन के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर हो तो जिस ऑफिस कक्ष में बैठना हो उसके पीछे ठोस दीवार अवश्य हो। यदि ऑफिस कक्ष में बैठते समय पीठ के पीछे खिड़की हो तो वह अशुभ फल देगी। ऐसी स्थिति में व्यक्ति के व्यवसाय एवं कैरियर में उन्नति नहीं हो पायेगी, क्योंकि उसे अपने कैरियर में ठोसाधार प्राप्त होने के अवसर बहुत जी काम प्राप्त होंगे।
39 . चीनी सिक्कों से बिक्री में वृद्धि :

कभी कभी व्यक्ति के जीवन में बहुत-सी छोटी-छोटी बातें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिनको अपनाकर व्यक्ति सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता जाता है। महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सफल बनाने के लिए उनकी अध्ययन मेज के ईशान (उत्तर-पूर्व) कोण में पिरामिड या क्रिस्टल का ग्लोब अवश्य रखना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति विदेश में रोजगार, व्यवसाय आदि पाने का इच्छुक हो तो उसे अपने भवन के उत्तर पश्चिम कोण में ग्लोब रखकर दिन में कम-से-कम तीन-चार बार अवश्य घड़ी के अनुसार घुमाना चाहिए। तीन प्राचीन चीनी सिक्कों को लाल रिब्बन में बांधकर विक्रय फाइल, बिलबुक अथवा ऑर्डर फार्म में बांधने या चिपका देने से दुकान, डिपार्टमेंटल स्टोर आदि की बिक्री में शीघ्र वृद्धि होती है।
40 . पारिवारिक सदस्यों के फोटो का उचित स्थान :

पारिवारिक सदस्यों के फोटो भूलकर भी शौचालय के सामने के मुख्य द्वार के सामने, सीढ़ियों के सामने अथवा बेसमेंट (तहखाने) में कभी नहीं लगाने चाहिए। पूरे परिवार का एक बड़ा चित्र आवासीय गृह की बैठक (ड्राइंग कक्ष) की वायव्य (उत्तर-पश्चिम) कोणीय दीवार पर लगाने से परिवार के मध्य एकता एवं सहयोग की भावना में वृद्धि होती है। तीन व्यक्ति की फोटो एक साथ लेने पर उनके मध्य मतभेद उत्पन्न हो जाते है तथा उनकी मित्रता नष्ट हो जाती है। अत: भूलकर भी तीन व्यक्तियों की फोटो एक साथ नहीं लेनी चाहिए। हालाँकि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की फोटो एक साथ लेना शुभ माना जाता है, यदि ऐसी फोटो त्रिगुणात्मक खिंची हो, अर्थात उसमे सदस्य बैठे हुए हो और परिवार का प्रमुख व्यक्ति त्रिकोण के शीर्ष के रूप में बिच में खड़ा हो।
फेंग शुई के अनुसार भवन के मध्य भाग में संगमरमर या ग्रेनाइट का बना फर्श गृहस्वामी को दिवालिया तक बना सकता है, क्योंकि यह बेसमेंट, कुंए या अंडरग्राउंड की काल्पनिक गहराई को दर्षाता हुआ कर्ज एवं दिवालिएपन के नवीन द्वार खोलता है। अत: इस दोष से बचने के लिए इस क्षेत्र में कालीन, दरी, चटाई आदि बिछा देने से गहराई प्रतिबिंबित नहीं होती तथा धन हानि भी नहीं हो पाती।
No comments:
Post a Comment