Wednesday, 24 January 2018

फेंग शुई के अनुपम सूत्र (34-37)

34 . धन लाभ के लिए कम्प्यूटर की उचित स्थिति :

यदि किसी व्यक्ति को कम्प्यूटर के माध्यम से धन अर्जित करके सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ना हो अथवा कम्प्यूटर के क्षेत्र में कैरियर बनाना हो तो उन्हें फेंग शुई का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। वैसे तो कम्प्यूटर को मेज पर सदैव अपने दाहिनी ओर रखना चाहिए तथा मेज की बाई ओर कम्प्यूटर से ऊंची कोई अन्य वास्तु (टेबल लैम्प) आदि रख देनी चाहिए। इसके अलावा ताजे फूलों का फूलदान या गुलदस्ता मेज की पूर्वी दिशा में रखकर उसके फूल प्रतिदिन बदलते रहना चाहिए।
मेज के दक्षिण-पश्चिम में क्रिस्टल बॉल मधुर एवं अच्छे संबंध एवं सामंजस्य रखने के लिए रखनी आवश्यक है और मेज के दक्षिण-पूर्व कोण में नीचे की ओर मनी प्लांट का पौधा रखना चाहिए। कम्प्यूटर के आस-पास प्रकाश की व्यवस्था दक्षिण की तरफ ही करनी चाहिए। क्योंकि दक्षिण दिशा अग्नि तत्वीय दिशा होती है जिसके कारण इस दिशा से आता प्रकाश मार्केट आदि में उस व्यक्ति का नाम, मान-सम्मान, वैभव, समृद्धि  स्थापित करने में काफी सहायक सिद्ध होती है।
समाज में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, वैभव, यश एवं लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भवन के कक्षों के नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम) कोण में दो छड़ों वाली पवन घंटी या नौ छड़ों वाली क्रिस्टल अथवा चीनी मिट्टी की पवन घंटी लटकानी चाहिए। 

35 . नोंकदार व धारदार वस्तुएं अशुभ :



फेंग शुई के अनुसार नोंकदार व धारदार वस्तुएं तीव्र अशुभ एवं नकारात्मक 'ची' ऊर्जा उत्पन्न करती है। इन्हें कभी भी मेज या फार्श पर अथवा इधर-उधर नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हानि की संभावना हो सकती है। मेज पर जब काम पूरा हो जाए तब कैंची, चाकू, पेचकस आदि को ऐसे न छोड़ें कि उनकी नोंक सीधी आपकी या अन्य किसी व्यक्ति की तरफ हो, क्योंकि ऐसा करने से इस वस्तुओं की अशुभ ऊर्जा का गहरा प्रभाव पड़ने से नुकसान हो सकता है। भूलकर भी बातों बातों में नोकदार वस्तुएं किसी भी व्यक्ति पर तानकर उससे वार्तालाप न करें अन्यथा इन वस्तुएं की अशुभ ऊर्जा के फलस्वरूप आपस में दोस्ती समाप्त हो सकती है। उपहारस्वरूप कैंची, चाकू, पेचकस आदि पैनी वस्तुएं किसी को भी नहीं देनी चाहिए। यह भवन में अशुभ ऊर्जा पैदा करती है। यदि कोई मित्र उपहार में चाकू, कैंची अथवा अन्य पैनी चीज दे तो उसे इसके बदले में एक सिक्का अवश्य दे दे। इस प्रकार वह वास्तु प्रतीकात्मक रूप से क्रय कर लेने से उन पैनी वस्तुओं की अशुभता समाप्त हो जाती है।

36 . शुभ वृक्ष :


फेंग शुई के भवन के आग्नेय कोण में नींबू, संतरे आदि के पेड़ लगाने बहुत ही शुभ माने गए हैं। यदि किसी भवन के समीप आग्नेय कोण की तरफ संतरे के फलों से भरा पेड़ लगा हो तो ऐसा भवन बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला होता है। इस प्रकार के भवन में रहने से परिवार में सुख-शांति एवं धन-संपत्ति की असीम वृद्धि होती है। फलने-फूलने वाले अधिकतर पेड़-पौधे व्यक्ति की उन्नति एवं समृद्धि के प्रतिक होते है तथा गुलदावदी, बांस, आलूबुखारे के पेड़-पौधे विशेष रूप से अधिक फलदायक मने जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के भवन में बगीचा हो तो उसे बगीचे के आग्नेय कोण में लगाने से उस भवन के सभी सदस्यों को सफलता एवं उन्नति के अनेक अवसर एवं नए-नए संसाधन प्राप्त होते हैं।

37 . ग्राहकों व भागीदारों से मधुर सम्बंध :



यदि कोई व्यक्ति बिक्री के लिए मोटे ग्राहक की तलाश में हो तो वह अपने पते की डायरी एवं प्लानिंग स्किम (योजना प्रारूप) को सदैव अपनी मेज के उत्तर-पूर्व कोण में रखे। भवन के कार्यालय में यदि संगमरमर की टाइलें आदि टूटी हो तो उन्हें तुरंत बदलवा देना चाहिए अथवा कार्पेट आदि से ढक देना चाहिए, क्योंकि भवन अथवा आवास में टाइलें टूटी रहने के फलस्वरूप उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों, भागीदारों एवं ग्राहकों के मध्य मजबूत सम्बन्ध स्थापित नहीं हो पाते। भूलकर भी कभी भी बिगड़े हुए उपकरण घड़ी, टेलीविजन, मिक्सर, ग्राइंडर, बालपेन, कैसेट आदि भवन में नहीं रखने चाहिए, क्योंकि ये टूटी व ख़राब वस्तुएं भवन में अशुभ ऊर्जा को उत्पन्न करती हैं। यदि ये वस्तुएं चालू अवस्था में ठीक हो सकती हैं तो उन्हें अवश्य ठीक करें, अन्यथा तुरंत भवन के बाहर फ़ेंक देना ही शुभ रहता है। दो उंगलियों से पकड़े रुपयों के नोट या पैन-पेन्सिल आदि कभी नहीं लेने चाहिए, क्योंकि इससे कैंची की आकृति बनने से अशुभ नकारात्मक 'ची' ऊर्जा उत्पन्न होती है जो व्यक्ति के दुर्भाग्य में वृद्धि करती है।
         


No comments:

Post a Comment